

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील से कुछ दूरी पर एक स्कार्पियो कार गहरी खाई मे जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
हादसे में घायल महिला को लगभग दो घंटे के बाद खाई से निकाला गया, जिसने जिला अस्पताल मे दम तोड़ दिया। स्कार्पियो में चार लोग सवार होने बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में एक व्यक्ति गाड़ी से छिटक गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना बुधवार सुबह लगभग 11 बजे हुई। रुद्रप्रयाग -गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग तहसील से महज कुछ दूरी पर भटवाड़ी सैण मे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में गभग 200 मीटर गहरी खाई जा गिरी। इसमें दो महिलाओं सहित चार लोग सवार थे ।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस को दी गई जब तक राहत व बचाव टीम मौके पर पहुंचती स्थानीय युवाओं ने गहरी खाई में उतरकर राहत व बचाव कार्य शुरु किया कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत सिहं व सीओ जी.एस. कोहली सहित डीडीआरएफ व कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची करीब दो घंटे की मसक्कत के बाद एक घायल महिला को खाई से निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उसने दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवनीत सिहं भुल्लर ने बताया कि स्कार्पियो में कुल चार लोग सवार थे। एक व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। अभी रैशक्यू का कार्य जारी है ।
I got good info from your blog