हाल ही में उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे से लौटे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यह सूचना उन्होंने अपने ट्वीटर पर साझा की है साथ ही पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट होने और कोविड जांच कराने की सलाह दी है।
उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड भाजपा के उन नेताओं में टेंशन है जो उनके संपर्क में आए थे। छह दिन पूर्व नड्डा देहरादून में थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत कई नेताओं नड्डा की बैठकों में शामिल हुए थे।
नड्डा चार दिसंबर को उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर आए थे। पहला दिन उन्होंने हरिद्वार में बिताया था। इस दौरान वे योगगुरू स्वामी राम देव व कई साधु संतों से मिले थे। इसके बाद अगले तीन दिन उन्होंने करीब 13 बैठकें की थी। इन बैठकों में बूथ अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री तक शामिल हुए थे।
उनकी एक बैठक में भाजपा के सभी मंत्री, विधायक, दर्जाधारी, जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे। बैठकों से इतर नड्डा से कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों ने मुलाकातें की थीं। हालांकि सात दिसंबर को दौरा पूरा कर नड्डा दिल्ली लौट गए थे और फिर पश्चिम बंगाल के प्रवास पर भी गए।
नड्डा ने ट्वीटर पर लिखा:
कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डाक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा उत्तराखंड प्रवास से गए छह दिन हो चुके हैं। बैठकों के दौरान सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया गया। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही सारी व्यवस्थाएं की गई थीं। इसलिए कोई खतरे वाली बात नहीं है। लेकिन फिर भी पार्टी नेताओं से अपील करेंगे कि किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तो वह टेस्ट जरूर करा ले। विधानसभा सत्र आ रहा है और उस दौरान भी विधायकों के कोविड टेस्ट होने हैं।
– बंशीधर भगत, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
Outstanding post, I conceive blog owners should learn a lot from this blog its real user pleasant.
I have been examinating out a few of your posts and i can claim pretty good stuff. I will make sure to bookmark your site.
It’s arduous to search out knowledgeable individuals on this topic, however you sound like you know what you’re talking about! Thanks
Hi my friend! I want to say that this post is amazing, great written and include approximately all vital infos. I would like to see more posts like this .
Very well written article. It will be useful to anyone who employess it, including myself. Keep doing what you are doing – can’r wait to read more posts.