चिंता: उत्तराखंड में सवा लाख पहुंची कोरोना मरीजों की तादाद, चिकित्सकों समेत कई अफसर आईसोलेट

उत्तराखंड कोरोना वायरस
खबर शेयर करें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1334 नए मामले आए।आज अलग अलग जिलों में 7 लोगों की मौत हुई है। अब राज्य में एक्टिव केस 7846 हो गए हैं। जबकि अब तक का कुल आंकड़ा 01 लाख 10 हजार 146 हो गया है।

इसके अलावा अब तक राज्य में 1767 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 27 हजार 109 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। सोमवार को आए हेल्थ बुलेटिन में अल्मोड़ा जिले में 7 मामले बागेश्वर में 3 , चमोली जिले में 7, चंपावत में 7, देहरादून जिले में 554 मामले तो हरिद्वार जिले में 408 मामले आये हैं।

नैनीताल जिले में 114, पौड़ी गढ़वाल में 70,  पिथौरागढ़ जिले में 3, रुद्रप्रयाग जिले में 9, टिहरी गढ़वाल में 56, मामले इसके अलावा उधमसिंहनगर में 89 और उत्तरकाशी में 07 मामले सामने आए हैं।

कई अफसरों को कोरोना

उत्तराखंड सचिवालय के कई अधिकारियों को कोरोना संक्रमण हुआ है। आईएएस अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव दिलीप जवालकर, एसएस बलदिया, समेत अन्य को भी कोरोना हुआ है। इन अधिकारियों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह जानकारी साझा की है। सभी अधिकारी आईशोलेशन में चले गए हैं।

4 thoughts on “चिंता: उत्तराखंड में सवा लाख पहुंची कोरोना मरीजों की तादाद, चिकित्सकों समेत कई अफसर आईसोलेट

  1. Secondary outcomes included additional measures of decongestion weight change, cumulative sodium excretion, change in N terminal pro b type natriuretic peptide NT proBNP, and incidence of treatment failure at 72 hours is cialis generic D Male and E female C57BL 6J mice n 6 to 9 mice per sex per condition had significantly improved glucose tolerance after IP TMX administration

  2. I liked as much as you will receive carried out right here. The caricature is tasteful, your authored subject matter stylish. nonetheless, you command get got an edginess over that you want be handing over the following. ill without a doubt come further until now once more as precisely the similar nearly a lot frequently inside case you defend this increase.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *