चमोली में जल प्रलय: ऋषिगंगा बांध में 30 से अधिक वर्कर लापता, 7 के शव बरामद, एनटीपीसी प्रोजेक्ट से भी दर्जनों मजदूर लापता

उत्तराखंड
खबर शेयर करें

देहरादून। चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी जल प्रलय आया है। इससे टूटे ऋषिगंगा बांध के जलाशय ने तबाही मचा दी है। बांध में काम कर रहे लगभग 30 वर्कर लापता हैं। जबकि 1 घण्टे फके तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं। धौली नदी पर बन रहे एनटीपीसी के पावर प्रोजेक्ट से भी दर्जनों मजदूर सुरंग में फंसे हैं। राहत बचाव कार्य जारी है। यह जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मीडिया को दी है।

इससे पूर्व भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने कहा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों में मदद के लिए देहरादून और आस-पास के क्षेत्रों में वायुसेना के दो एमआई-17 और एक एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर सहित तीन हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है। जमीन पर आवश्यकता के अनुसार अधिक विमान तैनात किए जाएंगे। उधर, हालात का जायजा लेने के लिए जोशीमठ रवाना हो गए हैं।

एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा, श्ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा नदी प्रभावित हुई है और बाढ़ के कारण बीआरओ द्वारा बनाया जा रहा पुल बह गया है। ऋषिगंगा परियोजना की अपर रीच भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

इससे चमोली, जोशीमठ और अन्य बहाव क्षेत्र प्रभावित होंगे। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ की टीमें पहले से ही जोशीमठ में तैनात हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ पहले ही देहरादून से जोशीमठ स्थानांतरित हो चुका है। हम दिल्ली से देहरादून के बाद जोशीमठ तक 3-4 और टीमों को एयरलिफ्ट करने की आयोजन बना रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, श्उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , आईटीबीपी और एनडीआरएफ के महानिदेशकों से बात की है।

सभी संबंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गई हैं। देवभूमि को हर संभव मदद दी जाएगी। एनडीआरएफ की कुछ और टीमें दिल्ली से एयरलिफ्ट करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं।

तपोवन में निर्माणधीन बैराज और क्रेशर बहा

जोशीमठ से 20 किलोमीटर आगे रेणी नामक स्थान से लगभग 4 किलोमीटर दूर है पैंग गांव. सूत्रों से खबर आ रही है कि पैंग से ऊपर एक बहुत बड़ा ग्लेशियर फटा है जिस कारण से धोली नदी में बाढ़ आ गई है. बाढ़ की वजह से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी क्षति हुई है साथ ही कुछ झूला पुल भी इसकी चपेट में आए हैं।

इसके अतिरिक्त एनटीपीसी निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगाढ़ जल विद्युत परियोजना के डैम साइड बराज साइट को भी नुकसान होने की सूचना मिल रही है प्रशासन ने अलकनंदा नदी और धौली नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है उन्हें वहां से हटने के लिए कहा जा रहा है.

9 thoughts on “चमोली में जल प्रलय: ऋषिगंगा बांध में 30 से अधिक वर्कर लापता, 7 के शव बरामद, एनटीपीसी प्रोजेक्ट से भी दर्जनों मजदूर लापता

  1. Excellent post. I was checking continuously this blog and I am impressed!
    Very helpful info specifically the last part 🙂 I care for such info
    much. I was looking for this particular information for a very long time.
    Thank you and best of luck.

  2. If some one needs expert view on the topic of blogging and site-building afterward i
    advise him/her to pay a quick visit this web site, Keep up
    the pleasant job.

  3. Hi to all, how is all, I think every one is getting more from this web site, and your views
    are fastidious in favor of new viewers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *