

नौ दिसंबर को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में इसका प्रस्ताव आएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
केंद्र की ओर से मानक जारी होने के बाद भी अभी तक प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों में सामान्य रूप से पढ़ाई शुरू करने पर फैसला नहीं लिया है। केंद्र सरकार कह चुकी है कि सामाजिक दूरी सहित अन्य मानकों का पालन करते हुए पढ़ाई शुुरू की जा सकती है।
दूसरी ओर, प्रदेश में कोरोना के मामले अब फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए ही प्रदेश सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। प्रदेश सरकार अब इस मामले में नौ दिसंबर को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में विचार करेगी। कैबिनेट के लिए प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। इसमें यह भी तय होगा कि कॉलेज कब से खुलेंगे और यह भी कि पढ़ाई किस तरह से होगी।
उच्च शिक्षण संस्थाओं में सामान्य रूप से पढ़ाई शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इस मामले में सभी मंत्रियों की राय ली जाएगी। इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा सकता है। हर पहलू को ध्यान में रखकर ही सरकार कोई फैसला लेगी।
– डॉ.धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री, स्वतंत्र प्रभार
Thank you, I’ve recently been looking for info about this topic for ages and yours is the best I’ve discovered so far. But, what about the bottom line? Are you sure about the source?
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.