

देहरादून। उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक विपिन चंद्र पुरोहित (57 वर्ष) का बृहस्पतिवार को एम्स अस्पताल, ऋषिकेश में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह कोरोना से पीड़ित थे और पिछले 8 दिसम्बर से उनका ऋषिकेश एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था।
एम्स प्रशासन की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि कोविड पॉजिटिव एमडी पुरोहित को बीते 8 दिसंबर को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उन्होंने 7 दिसंबर को अपना कोविड परीक्षण कराया था, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने पर उन्हें 8 दिसंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था।
उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। साथ ही वे हाइपरटेंशन के साथ साथ टाइप-2 डाइबिटीज से भी ग्रसित थे। बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान रात उनका निधन हो गया। उनके निधन पर निगम के सभी कर्मचारी संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
In all studied groups, a statistically significant decrease in terms of VEGF levels in the serum and complete remission of neoplastic lesions was observed one month after the administration of tamoxifen levitra prix en pharmacie france Cells were collected from 10 mm of spinal cord tissue centered on the lesion epicenter
How do you advise those patients buy generic viagra online
It’s hard to find educated folks on this subject, but you sound like you know what you’re talking about! Thanks