उत्तराखंड में भी कोरोना बरपा रहा कहर, आज मिले रिकार्ड 3032 पॉजिटिव केस, 27 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड कोरोना वायरस देश-दुनिया
खबर शेयर करें

– आज देहरादून में 999, हरिद्वार में 796, ऊधमसिंहनगर में 564 मरीज मिले 

– अब तक कोरोना के 103633 मरीज हुए हैं, ठीक है, जबकि 1919 लोगो की हुई मौत है 

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पिछले साल से भी अधिक कहर बरपाने ​​लगा है। आज रिकॉर्ड 3012 मरीज मिलने से शासन-प्रशासन सकेते में आ गया है। आज ही नं रोज़ाना आर्ड रोगी आ रहे हैं। यदि इसी अप से कोरोना मरीजों के नंबर बढ़ते हुए तो, सरकार मजबूरन लॉकडाउन लगाने की ओर सोच सकती है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 129205 हो गई है। आज उत्तराखंड में कुल 3012 नए मामले मिले। जबकि आज प्रदेश में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि अब तक कोरोना के 103633 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोरोना संक्रमण से अब तक 1919 लोगों की मौत भी हो चुकी है।)

आज मंगलवार को सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव देहरादून में आये हैं। देहरादून में आज 999, हरिद्वार में 796, नैनीताल में 258, उधमसिंहनगर में 565, टिहरी में 137, पौड़ी में 80, अल्मोड़ा में 66, चंपावत में 28 एम, चमोली, 24, पिथौरागढ़ में 28 कोरोना के नए मामले मिले हैं।

6 thoughts on “उत्तराखंड में भी कोरोना बरपा रहा कहर, आज मिले रिकार्ड 3032 पॉजिटिव केस, 27 लोगों की हुई मौत

  1. Hey very cool site!! Guy .. Excellent .. Wonderful .. I’ll bookmark your site and take the feeds alsoKI am satisfied to find so many useful information right here within the publish, we want work out more strategies in this regard, thanks for sharing. . . . . .

  2. Hmm is anyone else having problems with the images on this blog
    loading? I’m trying to find out if its a problem on my end or
    if it’s the blog. Any suggestions would be greatly
    appreciated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *