कोरोना का कहर : देश में एक दिन में 49310 मामले, 740 मौत

कोरोना वायरस
खबर शेयर करें

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 49310 नए मामले सामने आए हैं तथा 740 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में हुई मौतों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 1287945 हो गई है। कोरोना के चलते देश में मौत का आंकड़ा 30601 हो गया है। अब तक 817209 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा 440135 लोगों का इलाज चल रहा है।

यह लगातार सातवां दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 हजार से ज्यादा मामले आए हैं।  अब तक देश में 15075369 सैंपलों की टेस्टिंग की गई है। बीते रोज 350823 सैंपल की जांच हुई।

भारत में कोरोना से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है जहां अब तक 347502 मामले सामने आ चुके हैं तथा 12854 मौतें हुई हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाड़ु है जहां तथा 192964 मामले सामने आ चुके हैं तथा 3232 लोगों की मौत हुई है।। तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है जहां 127364 मामले सामने आ चुके हैं तथा 3745 लोगों की मौत हुई है।

दुनिया भर की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर डेढ़ करोड़ के पार हो चुके हैं। इस महामारी से दुनियाभर में 6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका, ब्राजील और भारत क्रमश: पहले तीन स्थानों पर हैं।

1 thought on “कोरोना का कहर : देश में एक दिन में 49310 मामले, 740 मौत

  1. Hi, Neat post. There’s a problem along with your website in web explorer, might check this? IE still is the market leader and a good portion of folks will leave out your great writing because of this problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published.