कोरोना का कहर जारी : देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 49931 मामले, 708 मौतें

कोरोना वायरस
खबर शेयर करें

भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 49931 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 708 लोगों की मौत हुई है।

देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 48 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक अब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 1435453 हो गई है और मौत का आंकड़ा 32771 हो गया है।

अब तक 917567 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा 485114 लोगों का इलाज चल रहा है। इस बीच देश में कोरोना की जांच भी तेजी से बढ़ रही है।

बीते रोज देशभर में 515472 सेंपल की जांच की गई। आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 16806803 सेंपल की जांच की जा चुकी है।

कोरोना से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है जहां अब तक 375799 मामले सामने आ चुके हैं तथा 13656 मौतें हुई हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाड़ु है जहां तथा 213723 मामले सामने आ चुके हैं तथा 3494 लोगों की मौत हुई है। तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है जहां 130606 मामले सामने आ चुके हैं तथा 3827 लोगों की मौत हुई है।

दुनिया भर की बात करें तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर एक करोड़ 57 लाख के पार हो चुके हैं। इस महामारी से दुनियाभर में 6.40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका, ब्राजील और भारत क्रमश: पहले तीन स्थानों पर हैं।

2 thoughts on “कोरोना का कहर जारी : देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 49931 मामले, 708 मौतें

  1. If high levels of protein are detected in your dog s urine, your vet will recommend follow up testing with a second test called a urine protein to creatinine ratio UPCR buy cialis online from india Tamoxifen has been used for several decades in the treatment of breast cancer to prevent the recurrence of disease

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *