कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में 24 घण्टे में 110 लोगों की मौत, 4492 नए मामले आए सामने

देश-दुनिया
खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड कल गिरावट के बाद आज फिर कोरोना वायरस ने कहर ढाया। आज कोरोना से 110 लोगो की मौत हुई है। जबकि 4492 लोग संक्रमित हुए हैं।

स्वास्थ्य हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 7333 लोग आज ठीक हो कर डिस्चार्ज हुए हैं। देहरादून के लिए राहत भरी खबर लगभग 20 दिनों बाद आई है। आज दून ने संक्रमितों का आंकड़ा 1000 से नीचे आया है।

देहरादून में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 874  नए मरीज आए हैं।  इसके अलावा हरिद्वार में 548 नैनीताल में 621 पौड़ी गढ़वाल में 356 पिथौरागढ़ में 85 रुद्रप्रयाग में 310 टिहरी गढ़वाल में 169 उधम सिंह नगर में 341 उत्तरकाशी में 199 चंपावत में 243 चमोली में 363 बागेश्वर में 83 और अल्मोड़ा में 292 नए मामले आए सामने हैं ।

उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5325 पहुंच गया है। जबकि कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 300282 है। अभी भी उत्तराखंड में 73172 केस एक्टिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *