

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नही है। प्रदेश में हर दिन कोरोना के बढ़ते मामले दर्ज किए जा रहे हैं। थोड़ा राहत की बात यह है कि आज कोरोना संक्रमितों के साथ ही मौत के एकआंकड़ो में पहली बार कमी एसई है।
राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4785 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 7019 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं प्रदेश में आज कोविड से 79 लोगों ने जान गवाईं हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा लम्बे समय से 100बसे ऊपर जा रहा था, जो थोड़ा कम होता नजर आ रहा है। बीते रोज बि 136 लोगों की कोरोना ने जान ली थी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सब संक्रमितों की संख्या 295790 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 7019 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 209196 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 76232 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 79 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 5132 पहुंच गया है।
प्रदेश में अभी भी 17125 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 70.72 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 454 हो गई है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
मंगलवार को देहरादून में 1226 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अल्मोड़ा से 320, बागेश्वर से 161, चमोली से 195, चम्पावत से 124, देहरादून से 1226, हरिद्वार से 555, नैनीताल से 442, पौड़ी से 509, पिथौरागढ़ से 118, रुद्रप्रयाग से 241, टिहरी से 348, ऊधमसिंह नगर से 372 व उत्तरकाशी से 174 नए मामले सामने आए हैं।
generic cialis online In normoresponders undergoing an ovarian stimulation protocol with recombinant FSH 150 IU and GnRH antagonist, randomized to receiving letrozole 2
That day we decided to move forward with one round of IVF one egg retrieval levitra acheter en ligne
98, despite the inclusion of a greater proportion of patients with node negative disease buy cialis pro pfiagara meloxicam kokemuksia For the second quarter, UPS, the world s No
great points altogether, you simply gained a new reader. What would you suggest in regards to your post that you made some days ago? Any positive?