देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना से जान जाने का सिलसिला थम नही रहा है। यह बेहद चिंता की बात है। इस दिशा में सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। पिछले 24 घण्टे में कोरोना ने 116 लोगों की जान ली है। जबकि 5775 लोग संक्रमण की चपेट में लिया है।
शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखण्ड में आज 5775 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 4483 लोगो को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अभी भी उत्तराखंड में 79379 केस एक्टिव हैं।
आज भी देहरादून मेंं कोरोना के सर्वाधिक 1583 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार 844, पौड़ी 359, उतरकाशी 286, टिहरी 349, बागेश्वर 38, नैनीताल 531, अल्मोड़ा 267, पिथौरागढ़ 225, ऊमसिंह नगर 692, रुद्रप्रयाग 285, चंपावत 115, चमोली 201 लोग संक्रमित हुए हैं।