कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में 24 घण्टे में 60 मरीजों की मौत, 2903 लोग संक्रमित

उत्तराखंड कोरोना वायरस देश-दुनिया
खबर शेयर करें

देहरादून। कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 2903 पॉजिटिव मरीज पाए गए। पिछले 24 घंटे में 64 लोगो की मृत्यु हुई। देहरादून में 610 नए मरीज आये सामने। रिकवरी रेट भी 77.76 प्रतिशत पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी।

राज्य में आज 2903 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि। उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 310469

प्रदेश में अभी तक 241430 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।

प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 57929 एक्टिव केस

राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट पहुचा 77.76 प्रतिशत

उत्तराखंड में आज 64 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत।

राज्य में अभी तक 5734 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।

राज्य मे अभी तक 4165200 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।

17919 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।

जबकि आज 28829 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव। आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 34191 सैम्पल।

आज ये मिले संक्रमित

देहरादून – 610
हरिद्वार – 465
पौडी – 297
टिहरी – 281
नैनीताल – 256
अल्मोड़ा – 221
यूएसनगर – 183
चमोली – 160
रुद्रप्रयाग – 131
पिथौरागढ़ – 112
चंपावत – 89
उत्तराकाशी – 58
बागेश्वर – 40

1 thought on “कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में 24 घण्टे में 60 मरीजों की मौत, 2903 लोग संक्रमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *