देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को अफसरों के साथ कुम्भ मेला की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कुम्भ में किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि कुम्भ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के सुखद संदेश लेकर न जाए। यह सबका भी दायित्व है। इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं समयबद्धता के साथ कुंभ की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बैठक में अधिकारियों को कुंभ क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के साथ ही सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही कुम्भ मेले में आने वाले शंकराचार्यों एवं अखाड़ों को भूमि उपलब्ध कराने और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।