

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने रविवार को कोविड नियमों का पालन करते हुए पार्टी मुख्यालय, देहरादून में सांकेतिक धरने में भागीदारी की।
इस दौरान प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार से कोरोना महामारी में लागू कोविड कर्फ्यू के दौरान बिजली-पानी बिल माफी की मांग की है। साथ ही हाउस टैक्स, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, विक्रम, बस, ट्रक, मैजिक, होटल, पर्यटन उद्योग, रेस्टोरेंट व व्यापारी वर्ग को टैक्स में राहत प्रदान करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सूबे की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ टीकाकरण के वायदे को पूरा करे। प्रीतम सिंह ने कहा कोरोना महामारी के चलते आम जन को भारी हानि पहुंची है, जिसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सूरत सिंह नेगी व अन्य कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।
I’m impressed, I need to say. Really hardly ever do I encounter a weblog that’s both educative and entertaining, and let me tell you, you’ve gotten hit the nail on the head. Your thought is outstanding; the difficulty is one thing that not enough persons are talking intelligently about. I’m very completely happy that I stumbled throughout this in my search for one thing referring to this.