

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 501 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 9402 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज शाम आठ बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 5963 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं तथा 3283 का इलाज चल रहा है।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 117 लोगों की मौत हुई है। आज प्रदेश में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई।
आज सामने आए मामलों में ज्यादा हरिद्वार 172 हरिद्वार जिले में सामने आए हैं। उधम सिंह नगर में 171 नए मामले सामने आए हैं।
अन्य जिलों की बात करें तो नैनीताल में 85, देहरादून में 38, बागेश्वर में 10, पौड़ी में 9, उत्तरकाशी में 5, टिहरी में चार, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में दो, चमोली और चंपावत जिले में एक-एक मामले सामने आए हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी अहम उपाय करने को भी कहा है।