उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने दिए ये टिप्स, जन संवाद पर दिया अधिक जोर

उत्तराखंड राजनीति
खबर शेयर करें

 

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ आयोजित बैठक में प्रवास कार्यक्रमों को लेकर जानकारी ली और जरुरी दिशा निर्देश दिये। दो दिवसीय उतराखंड दौरे पर पहुचे नड्डा ने हरिद्वार के निकट आयोजित एक होटल में आयोजित बैठक में प्रवास के दौरान जन समस्या को सुनकर उनके निस्तारण पर बल दिया।

नड्डा ने जनता के साथ अधिक संवाद स्थापित करने और प्रवास कार्यक्रमों में अधिक सक्रियता बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। ज़िला,मंडल,शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर किस तरह और बेहतर संवाद स्थापित हो सकता है और प्रवास कार्यक्रम और उपयोगी बने। इसे लेकर जरूरी निर्देश दिये।

उन्होंने सरकार द्वारा किये जा रहे जन कल्याण के कार्यों को आम जन तक पहुचाने में संगठन को अधिक सक्रियता से कार्य करने की जरूरत बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधायकों और सांसदों के साथ भी विकास कार्य और चुनाव को लेकर चर्चा की। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर सत्र का शुभारम्भ किया।

प्रदेश में चल रहे कार्यक्रमों की दी जानकारी

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए संग़ठन द्वारा प्रदेश में चलाए जारहे विभिन्न कार्यक्रमों व अभियानों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड् काल के दौरान जंहा अन्य पार्टियो के नेता जंहा घरों में दुबके पड़े थे वहीं भजपा कार्यकर्ता जी जान से सेवा ही संग़ठन अभियान के तहत लोगो की सेवा में जुटे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रदेश भर में प्रत्येक बूथ पर स्वास्थ्य स्वयं सेवक तैयार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की और कहा कि उनकी सरकार जनपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कोविड कॉल को देखते हुए पर्यटन गतिविधियों के ठप होने के मध्यनजर बिभिन्न व्यवसायियों जुड़े लोगों , स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए अलग अलग आर्थिक पैकेज घोषित किये गए।

मंत्री और सांसदों की बैठक ली

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने बैठकों के क्रम में सभी मंत्रियों व पार्टी सांसदों व विधायकों की भी बैठक ली । बैठक में नड्डा ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने की अपेक्षा की। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने काम व्यवहार पार्टी के गरिमा के अनुरूप कार्यपद्धति को अपनाने पर जोर दिया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी मंत्रियों की बैठक भी ली। जिसमे मंत्रियों से उनके मंत्रालय द्वारा चलाई जारही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ली।

बैठक में ये रहे मौजूद

राष्ट्रीय महामंत्री संग़ठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश संग़ठन महामंत्री अजेय केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, सहित सभी मंन्त्री ,सांसद , विधायक प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व मोरचों के सभी प्रदेश अध्यक्ष महामंत्रियों ने भाग लिया।

14 thoughts on “उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने दिए ये टिप्स, जन संवाद पर दिया अधिक जोर

  1. I would like to thnkx for the efforts you’ve put in writing this site. I’m hoping the same high-grade blog post from you in the upcoming also. In fact your creative writing skills has encouraged me to get my own blog now. Actually the blogging is spreading its wings quickly. Your write up is a great example of it.

  2. What i don’t understood is actually how you are not really much more well-liked than you might be right now. You are very intelligent. You realize therefore considerably relating to this subject, produced me personally consider it from a lot of varied angles. Its like women and men aren’t fascinated unless it’s one thing to do with Lady gaga! Your own stuffs nice. Always maintain it up!

  3. Moreover, even if she entered the Fire Heart Hall, without Zhao Ling is help, she could not even bear the pressure inside the Fire Heart Hall buy cheap generic cialis uk and supplying you with ideas from our dietitian about how to make each more healthy Learn concerning the impression sugar has on your levels of cholesterol and methods to manage your how does protein help regulate blood sugar during pregnancy sugar consumption

  4. I just wanted to jot down a remark so as to appreciate you for all the precious facts you are sharing on this site. My extended internet lookup has at the end of the day been recognized with really good strategies to exchange with my neighbours. I would state that that we readers are very lucky to be in a wonderful place with many special individuals with helpful tips. I feel pretty happy to have used your webpage and look forward to so many more amazing minutes reading here. Thanks a lot once more for everything.

Leave a Reply

Your email address will not be published.