

– कोरोना के बढ़ते मामले बढ़ा रहे सरकार की चिंता
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का तांडव अब कोहराम मचाने लगा है। कोरोना से आज हुई रिकॉर्ड 180 लोगों की मौत ने लोगों को डरा दिया है। इस आंकड़े ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य विभाग के आज 9 मई को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना से आज हुई अवस्था में 180 लोगो की मौत हुई है। इसी के साथ उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3728 पहुंच गया है। राज्य ने कोरोना मरीजो की संख्या 244273 हो गई है। आज उत्तराखंड में कोरोना के 5890 नए मामले सामने आये हैं। अभी भी उत्तराखंड में 74114 केस एक्टिव हैं।
आज देहरादून में सर्वाधिक 2419 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 80 बागेश्वर में पांच चमोली में 229 चंपावत में 73 देहरादून में 2419 हरिद्वार में 733 नैनीताल में 232 पौड़ी गढ़वाल में 272 पिथौरागढ़ में 215 रुद्रप्रयाग में 73 टिहरी गढ़वाल में 415 उधम सिंह नगर में 919 उत्तरकाशी में 225 कोरोना से पीड़ित मरीज मिले हैं इस तरह राज्य में अब तक कुल 244273 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं।

Very good written story. It will be useful to anybody who usess it, as well as me. Keep up the good work – can’r wait to read more posts.
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.