उत्तराखंड में फिर 24 घंटे में कोरोना ने ली 71 लोगों की जान, 5606 लोग पॉजिटिव, देहरादून में आए सर्वाधिक 2580 केस

उत्तराखंड कोरोना वायरस देश-दुनिया
खबर शेयर करें
देहरादून। कोरोना वॉयरस ने पिछले 24 घण्टे में फिर उत्तराखंड में 71 लोगों की जान ली है। जबकि 5606 लोग कोरोना 
पॉजिटिव आये हैं। 
राहत की बात यह है कि आज ही विभिन्न अस्पतालों से 2935 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। साथ ही अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 53612 लोगों को अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 77 केस, बागेश्वर में 34 चमोली में 223, चंपावत में 173, देहरादून में 2580, हरिद्वार में 628, नैनीताल में 436, पौड़ी गढ़वाल में 234, पिथौरागढ़ में 94, रुद्रप्रयाग में 186, टिहरी गढ़वाल में 248, ऊधमसिंहनगर में 567 और उत्तरकाशी में 126 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।
इसको मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53612 पहुंच गया है। कोविड -19 से अब तक 191620 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2802 हो गई है।
सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी लोग अब भी सुधरने को तैयार नहीं है।  2 गज की दूरी के अलावा सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को लोग फॉलो नहीं कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
उधर, सरकार भी बीमारी को नियंत्रित करने में अब तक लगभग नाकाम ही साबित हुई है। सरकार की ओर से अभी तक इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे हालात पर दिन ब दिन बेकाबू होते जा रहे हैं। 

3 thoughts on “उत्तराखंड में फिर 24 घंटे में कोरोना ने ली 71 लोगों की जान, 5606 लोग पॉजिटिव, देहरादून में आए सर्वाधिक 2580 केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *