उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 अगस्त रात आठ बजे तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 10021 हो गई है।
24 घंटे के भीतर प्रदेश में 389 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई। सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 6, एम्स ऋषिकेश में 2 और महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में 1 संक्रमित ने दम तोड़ा।
इस अवधि में सबसे ज्यादा 178 मामले हरिद्वार जिले में सामने आए। ऊधमसिंह नगर में 110, देहरादून में 41, नैनीताल में 25, टिहरी में 7, चमोली और अल्मोड़ा में 6-6, पिथौरागढ़ और चंपावत में 3-3, उत्तरकाशी में 2 और रुद्रप्रयाग जिले में 1 मामला सामने आया।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 6301 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं तथा 3547 का इलाज चल रहा है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण का डबलिंग रेट 23.34 दिन है तथा जबकि रिकवरी रेट 62.88 फीसदी है।
प्रदेश में बीते चार दिनों में 1398 कोरोना संक्रमित मामले मामले सामने आए हैं। वर्तमान में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में सबसे ज्यादा 58 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं।
10 अगस्त तक प्रदेश में 218838 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के जिला वार आंकड़े इस प्रकार हैं।
जिला संक्रमित मामलों की संख्या
हरिद्वार 2289
देहरादून 2072
उधमसिंहनगर 1833
नैनीताल 1532
टिहरी 598
उत्तरकाशी 350
अल्मोड़ा 328
पौड़ी 276
पिथौरागढ़ 203
बागेश्वर 165
चंपावत 154
चमोली 119
रुद्रप्रयाग 102