देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना को लेकर कुछ राहत वाली खबर है। आज जहां कोरोना से 44 लोगों की मौत हुई है। वहीं 4368 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा आज 1748 लोग ठीक हुए हैं।
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना को लेकर कुछ राहत वाली खबर है। आज जहां कोरोना से 44 लोगों की मौत हुई है। वहीं 4368 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा आज 1748 लोग ठीक हुए हैं।
अब राज्य में कोरोना के 35 हजार 864 एक्टिव मरीन इलाज ले रहे हैं। इसके अलावा 30 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इधर, आज भी देहरादून में 1670 और हरिद्वार में 1144 मरीज सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक आज कोरोना गत दिवस से कुछ कम कहर बरपा पाया।
आज दून, एम्स, हल्द्वानी समेत अन्य अस्पताल में 44 लोग मौत की नींद सो गए। इसके अलावा आज 44 सौ के करीब नए मरीज आएं हैं। देखिए पूरी लिस्ट किस जिले में कितने पॉजिटिव मरीज सामने आए है।
Great amazing things here. I?¦m very happy to peer your article. Thanks a lot and i am looking ahead to touch you. Will you kindly drop me a e-mail?