
उत्तराखंड में आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मियों के कोरोना की चपेट में आने के मामले सामने आते जा रहे हैं। चिंता की बात है कि सचिवालय के बाद अब पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
पुलिस मुख्यालय के कार्मिक अनुभाग में एक पुलिस महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जिसके बाद से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा कार्मिक विभाग के सभी अनुभागों को सेनेटाइज कर दिया गया है. इसके साथ ही महिला पुलिस कांस्टेबल के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन करवा दिया गया है.
पूरे प्रदेश में अब तक 120 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 21 पुलिसकर्मी कोरोनासे स्वस्थ होने के बाद वापस ड्यूटी पर लौट गए हैं।
जिलावार बात करें तो नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 40 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं। हरिद्वार में 27, उधमसिंह नगर जिले में 22 और देहरादून में दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1462 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। वहीं प्रदेश में आज 208 कोरोना के मामले सामने आए हैंजिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 8008 हो चुकीहै।