रामनगर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 22 मई तक सम्पन्न होंगी।
ये है परीक्षा का कार्यक्रम
3 अप्रैल 2021 से 25 अप्रैल 2021 तक : इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं का संपादन और हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं संपन्न होंगी।
4 मई 2021 से 22 मई 2021 तक : हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा संपन्न होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे के मध्य संपादित होंगी।
23 मई 2021 से 29 मई 2021 तक : लिखित उत्तर पुस्तिकाएं, उप संकलन केंद्रों द्वारा मुख्य संकलन केंद्र पर जमा की जाएँगी।
01 जून 2021 से 15 जून 2021 तक : लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य।
16 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 तक : हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की तैयारी एवं परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी।