उत्तराखंड के लिए गंभीर बनता जा रहा “ब्लैक फंगस” का तेजी से बढ़ता ये आंकड़ा, आज भी गई एक मरीज की जान

उत्तराखंड कोरोना वायरस मौसम/आपदा
खबर शेयर करें

देहरादून। कोरोना वायरस के साथ ब्लैक फंगस ने मुश्किलें बढ़ा दी है। ब्लैक फंगस के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे है। आज भी ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हुई है। इस बीमारी से अब तक 12 मरीजों की मौत हो गई है।

राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 148 मरीज आ चुके है। इसमें से 9 मरीज अस्पताल से इलाज करके घर भेजे गए हैं।

ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मरीज एम्स ऋषिकेश ने हैं। एम्स में ब्लैक फंगस के सर्वाधिक 96 मामले है । इसके बाद हिमालयन अस्पताल में 19 मरीज भर्ती हैं।

उधर, इंजेेेक्श की कमी के बहलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना झरना पड़ रहा है। लोग रोजाना ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए सीएमओ दफ्तर के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

 

 

 

4 thoughts on “उत्तराखंड के लिए गंभीर बनता जा रहा “ब्लैक फंगस” का तेजी से बढ़ता ये आंकड़ा, आज भी गई एक मरीज की जान

  1. Fluoxetine absorption was approximately 10 when applied topically, compared to oral administration propecia erectile dysfunction Due to the continuous exposure of the host to these drugs, the appearance of the drug resistant strains has been rapid, and this has limited the useful life of any chemical coccidiostats Peeters et al

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *