

ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सीनियर आफिसर विजय गोयल को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। मौजूदा समय में गोयल संस्थान मं बतौर निदेशक कार्मिक के पद पर तैनात हैं।
शनिवार को टिहरी हाईड्रो पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (टीएचडीसी) के निदेशक कार्मिक विजय गोयल ने सीएमडी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। गोयल वर्ष 1990 में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी के पद पर निगम में नियुक्त हुए। मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उनके पास 35 से अधिक वर्षों का विविध अनुभव है।
गोयल टीएचडीसी में अभी तक महाप्रबंधक के रूप में कार्मिक विभाग के अतिरिक्त जनसंपर्क, विधि एवं मध्यस्थता जैसे महत्वपूर्ण विभागों की ज़िम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। उन्होंने निगम की स्थापना के बाद प्रारंभिक मानव संसाधन प्रबंधन तंत्र की स्थापना करने में विशेष योगदान दिया।
As a Newbie, I am always exploring online for articles that can help me. Thank you
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.