

देहरादून। सरकार ने आबकारी आयुक्त सुशील कुमार को कुमाऊं कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंप दी है। वर्तमान में वह आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात थे। सुशील कुमार 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
इधर, आबकारी में नए कमिश्नर को लेकर प्रमोटी और सीधी भर्ती से आईएएस बने अधिकारियों में लॉबिंग शुरू ही गई है। सूत्रों का कहना है कि विभाग में अपर सचिव रहे एक आईएएस को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने कुछ दिन पहले कुमाऊं कमिश्नर को हटाते हुए शासन में सतर्कता, कार्मिक और मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर को लेकर कई नाम चर्चाओं में थे।
लेकिन आज शुक्रवार को सरकार ने राज्य में आबकारी आयुक्त,सचिव खाध्य,सचिव राजस्व परिषद जैसे महकमों को देख रहे आईएएस सुशील कुमार को अब कुमाऊं कमिश्नर बनाया गया है।
इधर, सुशील कुमार के कमिश्नर बनने के बाद अब आबकारी आयुक्त कौंन बनेगा, इसे लेकर अफसरों में लॉबिंग शुरू हो गई है। जल्द सरकार आबकारी आयुक्त की भी नियुक्ति कर सकती है।
I am so happy to read this. This is the kind of manual that needs to be given and not the random misinformation that’s at the other blogs. Appreciate your sharing this greatest doc.