बारिश के कारण अवरुद्ध सड़कों की महत्वपूर्ण जानकारी
आज 13-08-2020 को प्रातः 06.00 बजे जनपदों से ली गई सूचना के अनुसार
जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला एवं मुनस्यारी में वर्षा हो रही है तथा बागेश्वर में वर्षा हो रही है शेष जनपदों में बादल लगे हुए।
चार धाम यात्रा मार्ग की स्थिति
ऋषिकेश -बदरीनाथ मार्ग लामबगड़ पागल नाला भनेर पानी छीनका काली मंदिर तथा तोता घाटी में मलवा आने के कारण अवरुद्ध है।
टनकपुर- घाट राष्ट्रीय राजमार्ग धौन एवं स्वाला के मध्य मलवा आने के कारण अवरुद्ध है।
शेष चार धाम मार्ग यातायात हेतु खुले हैं।
पिथौरागढ़ में मुंस्यारी – मदकोट मार्ग ,जौलजीबी – मदकोट मार्ग, तवाघाट- पांग्ला मार्ग, तवाघाट-सोबला मार्ग , थल-मुंस्यारी मार्ग अवरुद्ध हैं।
चंपावत में टनकपुर चंपावत मार्ग अवरुद्ध है।
चमोली में बद्रीनाथ मार्ग पागलनाला, काली मंदिर, क्षेत्रपाल,लामबगड़, छिनका ,बाजपुर, भनेरपानी में अवरुद्ध है।
लिंक मार्ग गोपेश्वर-पोखरी-हापला, मंडल-धोबीधार अवरुद्ध है।
रुद्रप्रयाग में केदारनाथ राजमार्ग गौरीकुंड में अवरुद्ध है।
